1
मर्दाना कमजोरी का घरेलू इलाज मर्दाना कमजोरी एक बहुत ही आम बीमारी है जो एक खास उम्र के बाद अक्सर मर्दों को हो जाती है जैसे "शीघ्रपतन, धात रोग, स्वप्नदोष,नपुंसकता, शुक्राणुओं की कमी आदि रोग इसमें आते हैं " इस बीमारी की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि मरीज किसी से शर्म के मारे यह कह नहीं पाता कि वह मर्दाना कमजोरी की वजह से परेशान है और अक्सर मरीज इसी वजह से मर्दाना कमजोरी का सही तरह से इलाज नहीं करा पाते हैं और वह लोग इंटरनेट पर मर्दाना कमजोरी का इलाज ढूंढना शुरू कर देते हैं खासतौर से घरेलू नुस्खे और कुछ खास तरह की दवाओं का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं जिससे अक्सर मरीज की बीमारी घटने के बजाय और बढ़ना शुरू हो जाती है। आज कल हर आदमी हर रोज किसी ना किसी माध्यम से नुकसानदेह केमिकल बॉडी के अंदर ले रहा है या इंजेक्ट कर रहा है पानी, हवा बाहर के खाने से सब्जियों से फल से या मीट मछली से। आजकल हर चीज में मिलावटी सामान खा रहा है या चीजों को केमिकल डाल कर उनकी पैदावार बढाई जा रहीं हैं और उसी मिलावटी खाने की वजह से अपने अंदर स्लो पॉइजन यानी (धीरा जहर) अपने अंदर ले रहा है...